रांची : मेयर आशा लकड़ा ने रांची में बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूरों की देखरेख में निगम के इंजीनियर और सुपरवाइजर को लगाने का विरोध किया है. मेयर ने कहा कि जिला प्रशासन ने निगम के इंजीनियर और सुपरवाइजर को इंसिडेंट कमांडर के रूप में काम में लगाया है. इससे निगम का मूल कार्य प्रभावित होगा.
कोरोनावायरस की वजह से पूरे शहर को सेनिटाइज कराने के अलावा शहर की साफ-सफाई और माॅनसून के दौरान होनेवाले जलजमाव से निपटने के लिए निगम के सुपरवाइजर को विशेष टास्क दिया गया है. इसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें इंसिडेंट कमांडर बना कर प्रवासी मजदूरों की देखरेख में लगा दिया है. मेयर ने नगर आयुक्त को इस मामले में उपायुक्त से बात करके इंजीनियर और सुपरवाइजर को इंसिडेंट कमांडर के दायित्व से मुक्त कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि निगम के कर्मचारी को निगम के अलावा किसी दूसरे कार्य में न लगाया जाये.