city news : एक माह के अंदर कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाये प्रशासन, वर्ना तोड़ देंगे
जुलूस निकाल कर पहुंचे आदिवासी सरना समिति के लोगों को पुलिस ने बिरसा चौक पर रोका
वरीय संवाददाता, रांची जगन्नाथपुर थाना से पहले स्थापित भाजपा के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने के लिए आदिवासी सरना समिति ने प्रशासन के लिए अल्टीमेटम जारी किया है. रविवार को समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में लोग तलवार, डंडा लेकर वहां पहुंचे थे. अजय तिर्की ने कहा कि झारखंड के विकास में कैलाशपति मिश्र का कोई योगदान नहीं है. यहां उनकी प्रतिमा लगाने का कोई औचित्य नहीं है. यहां झारखंड के शहीद व आंदोलनकारियों की प्रतिमा लगनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से एक महीने के अंदर प्रतिमा हटाने को कहा. अजय तिर्की ने कहा कि प्रतिमा नहीं हटायी गयी, तो पूरे झारखंड से लोग आकर प्रतिमा को तोड़ देंगे. इधर, आदिवासी संगठनों द्वारा कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा तोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया था. इसको लेकर बिरसा चौक पर प्रतिमा के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. दोपहर एक बजे हरमू बाइपास रोड होते हुए सरना समिति के लोग जुलूस के रूप में बिरसा चौक पहुंचे. उनको बिरसा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया. पुलिस का कहना था कि मूर्ति लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली गयी थी. इसके बाद ही यहां प्रतिमा स्थापित की गयी है. इसके बावजूद जो कानूनी प्रक्रिया होगी, उसे पूरा किया जायेगा. दूसरी ओर आदिवासियों संगठन के विरोध को देखते हुए भाजपा के कार्यकर्ता भी दूसरी तरफ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है