झूठी खबर चलाने वालों पर प्रशासन सख्त, डीसी ने दी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी
सोमवार को एक न्यूज पोर्टल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट को लेकर एक खबर छपी थी. इस खबर में मुख्यमंत्री की पत्नी को पॉजिटिव बताया गया था.
रांची : सोमवार को एक न्यूज पोर्टल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट को लेकर एक खबर छपी थी. इस खबर में मुख्यमंत्री की पत्नी को पॉजिटिव बताया गया था. पोर्टल पर चली इस खबर को डीसी छवि रंजन ने भ्रामक व झूठा करार दिया है.
इस संबंध में डीसी ने कहा है कि हम सबसे अपील करते हैं कि किसी खबर को प्रकाशित करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर ली जाये. जांच करने के बाद ही खबरों को प्रकाशित किया जाये. अगर इसके बाद भी झूठी या फेक खबरें चलायी जाती हैं, तो राज्य में पैंडेमिक एक्ट लागू है. ऐसे में भ्रामक या फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा.
posted by : sameer oraon