Ranchi News: विधानसभा चुनाव में वाहन न देने वालों पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, उठाया ये कदम

Ranchi News : झारखंड विधानसभा चुनाव में वाहन नहीं देने वालों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने ऐसे 14 वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है.

By Kunal Kishore | November 17, 2024 7:24 AM

Ranchi News : विधानसभा चुनाव में वाहन मालिकों को वाहन नहीं देना महंगा पड़ गया है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए समय पर वाहन उपलब्ध कराने की सहमति के बाद भी वाहन नहीं जमा करने पर ऐसे 14 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. संतोषजनक जवाब मिलने पर ब्लैकलिस्ट हटाया जायेगा.

डीटीओ ने क्या कहा ?

डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ऐसे वाहनों का सीजर कट चुका था. एक दिन पहले सूचना देने के बाद वाहन उपलब्ध कराने की सहमति दी गयी. इसके बाद जब वाहन जमा करने को कहा गया, तो वाहन मालिक ने इनकार कर दिया. इन वाहनों में निजी बस, सूमो, स्कॉर्पियो, अर्टिगा व इनोवा शामिल हैं.

अब इन वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा

ये वाहन किये गये ब्लैकलिस्ट : JH01AP-6172, JH01BB-9200, JH05AA-5099, JH01DG-8468, JH01CU-3885, JH01BE-9497, JH01DH-5047, JH10AR-0855, JH01AY-2217, JH24M-4730, JH01BE-8277, JH01CR-7609, JH02Y-0575, JH09Y-8392.

Also Read: Jharkhand Chunav: दूसरे चरण के लिए कल थमेगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे अपील वाले मैसेज

Next Article

Exit mobile version