19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

795 पोलिंग बूथ व 309 मजिस्ट्रेट के लिए प्रशासन ने लिया वाहन

वाहनों में 150 स्कूली बसें

रांची. विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को रांची के पांच विधानसभा कांके, रांची, हटिया, मांडर व तमाड़ में चुनाव होने हैं. उक्त पांचों विधानसभा में 795 बूथ पर पोलिंग पार्टी व 309 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए रांची प्रशासन ने वाहन की व्यवस्था की है. इसमें 151 मिनी बस और 162 बड़े बस लिये गये हैं. 162 में से 150 स्कूली बसें हैं. जबकि 12 प्राइवेट बसें हैं. इसके अलावा 330 छोटी सवारी गाड़ी ली गयी है. वहीं अन्य वाहनों में ट्रक, टाटा 709 आदि शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव कार्य के लिए बसें लिये जाने के कारण अधिकातर स्कूलों ने आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद कर दी है या फिर ऑनलाइन कर दिया है. जबकि नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को खुद से आने-जाने को कहा है. इस वजह से वैसे अभिभावक जिनके बच्चे बस से स्कूल आते-जाते थे, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें