14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्लाई कर्मियों के आंदोलन से एचइसी में प्रशासनिक कार्य ठप

सप्लाई कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन बाद में निविदा निकाले, पहले सप्लाई कर्मियों को तीनों प्लांट व मुख्यालय में कार्य करने की अनुमति दे.

रांची. एचइसी के सप्लाई कर्मियों के आंदोलन से मुख्यालय सहित तीनों प्रशासनिक भवन में कार्य ठप हो गया है. वहीं, प्रबंधन का कहना है कि ठेका श्रमिकों के लिए ठेकेदार की नियुक्त करने के लिए निविदा निकाली जा चुकी है. लेकिन, प्रशासनिक कार्य ठप होने से इसमें अभी और विलंब की संभावना है. मालूम हो कि सप्लाई कर्मी प्लांट के अंदर जाने देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इधर, सप्लाई कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन बाद में निविदा निकाले, पहले सप्लाई कर्मियों को तीनों प्लांट व मुख्यालय में कार्य करने की अनुमति दे. इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है. प्रबंधन ने पिछली बार सप्लाई कर्मियों का वेतन सीधे बैंक खाते में भेजा था. वहीं, एचइसी सप्लाई कर्मियों की आमसभा मंगलवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष हुई. इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि सप्लाई कर्मियों की मांगें जायज हैं. एक तो प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को वेतन नहीं दे रहा है, ऊपर से काम भी नहीं दे रहा है. जबकि एचइसी के सप्लाई कर्मी पिछले 20 वर्षों से नियमित रूप से काम कर रहे हैं. जिनके पूर्वजों ने एचइसी को जमीन दी, उन्होंने जल्द ही मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री के साथ सप्लाई कर्मियों के प्रतिनिधियों की वार्ता करने की बात कही. वहीं, सप्लाई कर्मियों ने कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगें पूरा नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, एचइसी के स्थायी कर्मियों की टूल डाउन हड़ताल तीनों प्लांटों में जारी है. इस कारण एचइसी में उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. इस अवसर पर मनोज पाठक, रंथू लोहरा, विजय साहू, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, वाई त्रिपाठी, शारदा देवी, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें