रांची : कोविड-19 के कारण बनी असामान्य परिस्थितियों में आठ नगर निकायों को अब मेयर या अध्यक्ष के नेतृत्व वाले निकाय प्रतिनिधियों के बोर्ड की जगह प्रशासक या विशेष पदाधिकारी चलायेंगे. राज्य में तीन नगर निगम आैर पांच नगर परिषद का कार्यकाल 18 से 30 जून के बीच समाप्त हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फिलहाल चुनाव स्थगित कर देने से धनबाद, देवघर व चास नगर निगम के अलावा चक्रधरपुर, झुमरीतिलैया, विश्रामपुर, कोडरमा व मझियांव नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा.
इन आठ निकायों में मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के पद रिक्त होंगे. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अभी चुनाव संभव नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार ने निकायों का संचालन अधिकारियों को सौंपने का फैसला किया है. चुनाव होने तक नगर निगम का संचालन प्रशासक तथा नगर परिषदों का संचालन विशेष पदाधिकारी करेंगे.
बदलेंगे अधिकारियों के पदनाम : राज्य के आठ नगर निकायों के अधिकारियों के पदनाम बदलेंगे. नगर निगम में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पदनाम बदल कर प्रशासक तथा नगर परिषदों में विशेष कार्यपालक पदाधिकारी का पदनाम, विशेष पदाधिकारी होगा. पदनाम बदलने से साथ ही प्रशासक और विशेष कार्यपालक पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रशासनिक शक्तियां भी प्रदान की जायेगी.
छह नगर निकायों का टला पहला चुनाव : राज्य के 10 नगर निकायों का चुनाव कराया जाना था. उनमें से छह का गठन गत दो वर्ष के दौरान हुआ है. इस तरह गोमिया, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महागामा में पहली बार चुनाव प्रस्तावित था. जबकि, आठ निकायों में जनप्रतिनिधियों की रिक्त हो रही सीटों और विभिन्न नगर निकायों के पांच वार्ड की खाली सीट पर उपचुनाव कराने की तैयारी थी. कुल 311 वार्ड पार्षद, तीन महापौर, तीन उपमहापौर, 11 अध्यक्ष और 11 उपाध्यक्ष चुने जाने थे.
जिन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, वहां चुनाव होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. निकायों के संचालन से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखा जा रहा है.
विनय कुमार चौबे, सचिव नगर विकास