रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी विद्यार्थियों का नामांकन अब चांसलर पोर्टल से ही होगा. विवि प्रशासन ने इसे अनिवार्य कर दिया है. इसे सुनिश्चित कराने के लिए शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सभी अल्पसंख्यक कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक भी की. बैठक में डीएसडब्ल्यू द्वारा बताया गया कि विवि के प्रत्येक कॉलेज को चांसलर पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन लेना अनिवार्य है. अब तक अल्पसंख्यक कॉलेजों को छोड़ कर विवि अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज इसका अनुपालन कर रहे हैं. बैठक में कुलपति ने कहा कि अल्पसंख्यक कॉलेज नामांकन अपने द्वारा निर्धारित मापदंड व शुल्क के अनुसार लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. लेकिन उन्हें इसी सत्र से चांसलर पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन लेना होगा. मालूम हो कि रांची विवि अंतर्गत संत जेवियर्स कॉलेज, निर्मला कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज आदि अल्पसंख्यक कॉलेज के श्रेणी में आते हैं. वर्तमान में कई अल्पसंख्यक कॉलेज अपने द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा के आधार पर या फिर मेरिट के आधार पर ही नामांकन ले रहे हैं. अब नयी व्यवस्था से विद्यार्थी पोर्टल में इन कॉलेजों का भी चयन कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है