Loading election data...

RU: इस बार स्नातक वोकेशनल कोर्स में चांसलर पोर्टल से नहीं होगा नामांकन, विभाग में मिलेगा फॉर्म

रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों के स्नातक वोकेशनल कोर्स में इस बार चांसलर पोर्टल से नामांकन नहीं होगा. नामांकन फॉर्म कॉलेज के संबंधित विभाग में मिलेगा और वहीं जमा होगा. सभी कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म का शुल्क एक समान है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 12:13 PM

रांची विवि अंतर्गत सभी कॉलेजों के स्नातक वोकेशनल कोर्स में इस बार चांसलर पोर्टल से नामांकन नहीं होगा. नामांकन फॉर्म कॉलेज के संबंधित विभाग में मिलेगा और वहीं जमा होगा. सभी कॉलेजों में एडमिशन फॉर्म का शुल्क एक समान है. सामान्य और ओबीसी विद्यार्थियों के लिए फॉर्म का शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये निर्धारित है. फॉर्म शुल्क डीडी और एनइएफटी के माध्यम से जमा होगा.

पांच जून से 16 जून तक मिलेंगे फॉर्म

वोकेशनल कोर्स डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह ने बताया कि सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए विद्यार्थी फॉर्म संबंधित कॉलेज या विभाग से पांच जून से 16 जून तक प्राप्त कर सकते हैं. पहली सूची 28 जून को जारी होगी. चयनित विद्यार्थियों के नामांकन की तिथि संबंधित कॉलेज के निर्णय के आधार पर निर्धारित होगी. किसी भी विभाग में सीट खाली रहने पर नामांकन लेने की छूट रहेगी. इसकी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हुई है. नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन करना जरूरी होगा. डॉ सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की कक्षा तीन जुलाई से अनिवार्य रूप से शुरू हो जायेगी.

रांची विवि के सेवानिवृत्त कर्मियों का धरना कल

रांची विवि के सेवानिवृत्त कर्मचारी पांच जून को अपनी मांगों को लेकर विवि मुख्यालय में नंग-धड़ंग धरना देंगे. झारखंड विवि एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को अध्यक्ष केएन भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. 30 मई को कर्मचारियों की विवि के कुलपति के साथ वार्ता हुई थी. कर्मचारियों की मांगों से संबंधित उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था. वीसी ने 31 मई तक सभी मांगों पर विचार करने व सातवें वेतनमान व अन्य बकाया राशि का भुगतान एक जून को करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री भगत ने कहा कि कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मृत्यु हो गयी है, लेकिन उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिला

Next Article

Exit mobile version