Loading election data...

डीएसपीएमयू में 4555 सीटों पर होगा नामांकन, चांसलर पोर्टल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

डीएसपीएमयू में स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पारंपरिक के 30 विषयों में 2870 सीटों व वोकेशनल की 1685 सीटों (कुल 4555 सीटों) पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:16 AM

रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में शुक्रवार से स्नातक के पारंपरिक और वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पारंपरिक के 30 विषयों में जहां 2870 सीटों पर वहीं वोकेशनल के 1685 सीटों (कुल 4555 सीटों) पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. नामांकन के लिए विद्यार्थी 30 मई तक चांसलर पोर्टल में आवेदन दे सकते हैं. सूची के अनुसार पोलिटिकल साइंस, इतिहास, एंथ्रोपोलॉजी, इंग्लिश, सोशियोलॉजी, हिंदी व इकोनाॅमिक्स में 130 सीटें, साइकोलॉजी में 110, नागपुरी, कुडुख, उर्दू व संस्कृत में 100 सीटें, भूगोल व फिलॉसफी में 70-70, खोरठा, कुरमाली, मुंडारी, संताली, हो, पंच परगनिया, खड़िया, बांग्ला व ओड़िया में 50 सीटें, मैथ्स (ए) में 20, मैथ्स में 130, जूलॉजी, बॉटनी व केमेस्ट्री में 110, फिजिक्स में 80, जियोलॉजी में 80, बीकॉम में 525, सीए में 220, बीबीए में 220, बीएससी आइटी में 220, इएलएल में 150, बीजेएमसी में 80, बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स में 80, माइक्रो बॉयोलॉजी में 50, इनवायरमेंटल साइंस में 60, फिल्म मेकिंग में 100, म्यूजिक में 40, विजुअल आर्ट में 40, नैनो टेक्नोलॉजी में 40 और यौगिक साइंस में 60 सीटें हैं.

सीमैट का एडमिट कार्ड जारी, प्रवेश परीक्षा 15 को

रांची. एनटीए ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट (सीमैट) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा 15 मई को होगी. परीक्षा में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कांप्रिहेंशन, जेनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप से 400 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एग्जाम दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. जारी किये गये एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट और दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेकर केंद्र पहुंचना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version