ranchi news : आइआइएम रांची में पीएचडी के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू, स्टाइपेंड राशि में हुई वृद्धि
आइआइएम रांची में पीएचडी सत्र 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आठ स्पेशलाइजेशन कोर्स में आवेदन का मौका मिलेगा.
रांची. आइआइएम रांची में पीएचडी सत्र 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आठ स्पेशलाइजेशन कोर्स में आवेदन का मौका मिलेगा. जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के लिए 1000 रुपये तय है. साथ ही पीएचडी कोर्स में बदलाव भी किया गया है. इसके तहत दूसरे वर्ष में नये कोर्स टीचिंग पेडागोजी और लिटरेचर रिव्यू जैसे विषय जोड़े गये हैं. टीचिंग पेडागोजी के तहत फैकल्टी को पढ़ाने के तौर-तरीके से प्रेरित किया जायेगा. वहीं, लिटरेचर रिव्यू के तहत क्वांटिटेटिव राइटिंग और क्वालिटेटिव राइटिंग को दो हिस्से में बांटा गया है
मासिक स्टाइपेंड के रूप में 35 हजार रुपये मिलेंगे
पीएचडी प्रोग्राम में शामिल अभ्यर्थी को पहले दो वर्ष तक मासिक स्टाइपेंड के रूप में 35 हजार रुपये मिलेंगे. यह पहले 30 हजार रुपये था. वहीं, दो वर्ष के बाद राशि 40 हजार रुपये मिलेगी, जो पहले 35 हजार रुपये था. साथ ही पीएचडी प्राेग्राम के दौरान अभ्यर्थी को एक लाख रुपये का कंटिंजेंसी अलाउंस भी मिलेगा. लैपटॉप खरीदने के लिए अलग से 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है