ranchi news : निफ्ट में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, छह जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

ranchi news : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का आउटरीच कार्यक्रम होटल बीएनआर में हुआ. इसमें विद्यार्थियों को फैशन, प्रौद्योगिकी, डिजाइन और फैशन प्रबंधन की विविध और गतिशील दुनिया से परिचित कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:15 AM

रांची. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का आउटरीच कार्यक्रम गुरुवार को होटल बीएनआर में हुआ. इसमें विद्यार्थियों को फैशन, प्रौद्योगिकी, डिजाइन और फैशन प्रबंधन की विविध और गतिशील दुनिया से परिचित कराया गया. संभावित करियर की जानकारी दी गयी. छात्रवृत्ति और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया गया. वित्तीय सहायता, प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही पूर्व छात्रों ने अनुभव और करियर के बारे में बताया. छात्रों के लिए डिजाइन कार्यशाला भी हुई.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छह जनवरी है

इस अवसर पर निफ्ट के महानिदेशक तानु कश्यप ने बताया कि निफ्ट का उद्देश्य समाज के हर तबके को शिक्षा के माध्यम से सशक्त करना है. निफ्ट 19 राज्यों में है, जिनमें 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छह जनवरी 2025 है. लगभग 5000 नये छात्रों को निफ्ट के विभिन्न कोर्स में एडमिशन का अवसर मिल सकता है. 11 स्ट्रीम में सात अंडर ग्रेजुएट और तीन मास्टर्स कोर्स हैं. 4800 सीटें हैं. देशभर के 77 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें रांची व धनबाद भी शामिल है. धनबाद में पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा नौ फरवरी को होगी. इस अवसर पर एनआइएफटी पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version