Adopt A Heritage Project: प्रोजेक्शन मैपिंग शो से बता रहे लाल किला का इतिहास
Adopt A Heritage Project: हले तल पर लाल किला संग्रहालय है. यहीं भाव-विभोर कर देने वाला 360° शो भी है. इसके साथ-साथ रियल्टी फोटोग्राफी जोन भी बनाया गया है.
Table of Contents
Adopt A Heritage Project|नयी दिल्ली से लौटकर मनोज सिंह : भारतीय इतिहास में दिल्ली के लाल किला का अपना महत्व है. पहली बार 16 अगस्त 1947 को लाल किला से ही आजादी का झंडा फहराया गया था. आज भी स्वतंत्रता का मुख्य जश्न लाल किला के इसी ऐतिहासिक प्राचीर से मनाया जाता है.
लाल किला का वर्तमान ढांचा आज भी कई संघर्षों का गवाह है. इतिहास के पन्नों को लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा केंद्र सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान की अनुमति से सीमेंट निर्माता कंपनी डालमिया भारत ने लिया है.
धरोहर को सजा-संवार रही कंपनी
कंपनी भारत सरकार की इस धरोहर को सजा और संवार रही है. 256 एकड़ में फैले लाल किले के इतिहास से लोगों को अत्याधुनिक तरीके से रू-ब-रू करा रही है. डालमिया भारत ने एडॉप्ट-ए-हेरिटेज परियोजना के तहत 17वीं शताब्दी के ऐतिहासिक धरोहर स्थल लाल किले को अंगीकृत कर पर्यटन सुविधाएं विकसित की हैं. भारत के इस प्रतीक को वैश्विक पर्यटन का रूप देने के लिए एक उच्च स्तरीय शो की शुरुआत की है.
जब आप लाल किले में जायेंगे, तो यहां तीन प्रमुख आकर्षण- लाल किला विजिटर सेंटर, मातृभूमि प्रोजेक्शन मैपिंग और जय हिंद साउंड एवं लाइट शो पायेंगे. डालमिया भारत द्वारा जुलाई 2022 में इसकी शुरुआत की गयी है. पहले तल पर लाल किला संग्रहालय है. यहीं भाव-विभोर कर देने वाला 360° शो भी है. इसके साथ-साथ रियल्टी फोटोग्राफी जोन भी बनाया गया है.
पर्यटकों के लिए एक कैफेटेरिया और सोवेनियर शॉप की सुविधा शुरू की गयी है. लाल किला विजिटर सेंटर आमजन के लिए मंगलवार से रविवार तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है. सोमवार को लाल किला जनता के लिए बंद रहता है. पहले तल पर स्थित व्याख्या केंद्र, 360° शो और एआर फोटोग्राफी के लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है.
दिसंबर 2022 से चल रहा मातृभूमि-प्रोजेक्शन मैपिंग शो
मातृभूमि प्रोजेक्शन मैपिंग शो बीते 5000 सालों में भारतीय सभ्यता की यात्रा को प्रोजेक्शन मैपिंग व लेजर के जरिये लाल किले की भव्य प्राचीर पर दिखाता है. यह दिसंबर 2022 से चल रहा है. यह शो प्रतिदिन शाम 7:30 से 8:00 बजे तक चलता है. यह सभी के लिए नि:शुल्क है.
अमिताभ बच्चन की आवाज में है ‘जय हिंद शो’
‘जय हिंद शो’ 17 जनवरी 2023 से चल रहा है. इस शो को डालमिया भारत ने सभ्यता फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया है. जय हिंद-लाल किले का साउंड एंड लाइट शो 17वीं सदी से लेकर अब तक भारत के इतिहास एवं वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति है. इसके बैकग्राउंड में हिंदी में अमिताभ बच्चन की आवाज है. वहीं, अंग्रेजी में कबीर बेदी की आवाज है. इसमें प्रोजेक्शन मौपिंग, सजीव एक्शन फिल्म्स, एडवांस लाइट व साउंड इफेक्ट्स, कलाकार, नर्तक एवं कठपुतलियां दिखायी जाती हैं.
जय हिंद अब तक का पहला साउंड एंड लाइट शो है, जिसमें किसी धरोहर स्थल पर हाइटेक मैपिंग तकनीक के साथ कलाकार सजीव रूप से प्रस्तुति दे रहे हैं. मैं छात्रों, सरकारी विभागों और देश भर के पर्यटकों को इस विश्व स्तरीय प्रस्तुति को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. इसमें भारत के इतिहास एवं वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति है. इसके जरिये भारत के इतिहास के कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को सजीव रूप से प्रस्तुत किया जाता है.
पुनीत डालमिया, एमडी, डालमिया भारत
Also Read : लाल किला सजकर तैयार! 10 हजार पुलिसकर्मी और 1,000 कैमरे सुरक्षा में होंगे तैनात, पढ़ें पूरी डिटेल