ADR Report: आपराधिक मामलों में दोषी करार देश के 27 सांसदों में 2 झारखंड से, एक के खिलाफ दर्ज हैं 22 मुकदमे

ADR Report में कहा गया है कि देश के चुने गए 543 सांसदों में से 27 ने बताया है कि आपराधिक मामलों में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है. 2 सांसद झारखंड से भी हैं.

By Mithilesh Jha | June 7, 2024 8:55 AM

ADR Report: लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 27 ऐसे सांसद हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं और किसी न किसी मामले में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे का अध्ययन करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यह जानकारी दी गई है.

ADR Report में आपराधिक केस वाले दो सांसद झारखंड के

देश के इन 27 सांसदों में 2 सांसद झारखंड से भी हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक से सांसद बने ढुलू महतो और कोडरमा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली अन्नपूर्णा देवी. जी हां. इन दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों ने यह बताया है कि उन्हें कोर्ट की ओर से दोषी करार दिया जा चुका है.

ढुलू महतो के खिलाफ दर्ज हैं 22 आपराधिक मामले, 2 में दोषी करार

झारखंड के ये दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा के सदस्य बने हैं. धनबाद जिले के बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें कहा था कि उनके खिलाफ कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में उन्हें दोषी करार दिया जा चुका है. ढुलू ने यह भी बताया है कि गंभीर आईपीसी की 34 धाराएं उनके खिलाफ लगी हैं.

कोडरमा की अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ कोई गंभीर केस नहीं

ढुलू महतो के अलावा कोडरमा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी घोषणा की है कि उनके खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनको एक मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. हालांकि, उनके खिलाफ गंभीर आईपीसी की कोई धारा नहीं लगी है.

लोकसभा के 543 में से 27 सांसदों पर हत्या के प्रयास का केस

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने वाले 27 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. इस लिस्ट में झारखंड के एकमात्र सांसद का नाम है और वह हैं ढुलू महतो. बता दें कि भाजपा के टिकट पर चुने गए कुल 240 लोगों में से 63 ने शपथ पत्र देकर कहा है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 32 फीसदी नए सांसदों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Lok Sabha Election Result 2024: जानिए झारखंड के 14 लोकसभा सीटों का हाल

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में गोड्डा समेत कई सीटों पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर, देखें किस सीट पर कौन आगे

Next Article

Exit mobile version