गेतलसूद समेत राज्य के छह डैमों में शुरू होगा एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स
साहसिक खेलों के शुरू होने से डैमों में न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नये द्वार खुलेंगे. पर्यटक मित्र योजना के तहत जेटीडीसी पूर्व से ही स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता रहा है.
रांची : राज्य के डैमों में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स शुरू किया जायेगा. सरकार ने छह डैमों जमशेदपुर के चांडिल, दुमका के मसानजोर, रांची के गेतलसूद, बोकारो के तेनुघाट, कोडरमा के तिलैया व धनबाद के मैथन डैम में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने का फैसला लिया है. इन डैमों में कयाकिंग, पैडल बोटिंग, फिशिंग, क्लिप जंपिंग, बनाना राइड, ड्रैगन बोट जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया जायेगा. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डैमों में वाटर स्पोर्ट्स के लिए ऑपरेटर एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है. कोशिश की जा रही है कि ऑपरेटर एजेंसी का चयन कर इसी वर्ष गर्मी के मौसम से डैमों में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू कर दी जाये. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर जेटीडीसी डैमों में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करायेगा. इस क्षेत्र में पांच वर्षों का अनुभव रखने वाली कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित कंपनियों को वाटर बोट की खरीद से लेकर उनके संचालन और पर्यटकों तक की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा दिया जायेगा. मालूम हो कि पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में भी चांडिल और तिलैया डैम में समय-समय पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया जाता रहा है. इन डैमों में वाटर स्पोर्ट्स को स्थानीय पर्यटकों ने काफी पसंद किया है. दर्शकों का उत्साह देखते हुए पर्यटन विभाग ने सभी डैमों में एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू करने का फैसला लिया है.
लोगों को रोजगार भी मिलेंगे
साहसिक खेलों के शुरू होने से डैमों में न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नये द्वार खुलेंगे. पर्यटक मित्र योजना के तहत जेटीडीसी पूर्व से ही स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता रहा है. विभिन्न डैमों व पर्यटन स्थलों पर पर्यटक मित्रों की तैनाती भी की गयी है. डैमों में भी पर्यटक मित्र बहाल कर स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. पर्यटकों के आगमन से स्थानीय लोगों को अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार हासिल करने का मौका मिलेगा.
Also Read: रांची : अपर बाजार में बिजली का एलटी पोल गिरा, बड़ा हादसा टला