Loading election data...

मोबाइल से बच्चों के मेंटल हेल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में डालसा ने दी कानूनी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:00 PM

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरनीराय में डालसा रांची ने कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कक्षा चार से 12 तक छात्र-छात्राओं को डालसा चाइल्ड प्रोटेकशन के प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा ने विधिक जानकारी दी. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्यों को बताया. उन्हाेंने विधिक सहायता में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवाद खत्म करने, चाइल्ड प्रोटेक्शन के तहत गुड टच व बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की मदद, लैंगिक अपराधों के प्रति बनाये गये पाेक्सो एक्ट, जुबेनाइल जस्टिस एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मोटर दुर्घटना अधिनियम पर सहायता व मुआवजा की जानकारी, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने, डायन-बिसाही जादू-टोना के खिलाफ जागरूकता, बाल मजदूरी से बचाव, दिव्यांगों के लिए विधिक सहायता का लाभ, ड्राॅपआउट बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास, मानव तस्करी के शिकार होने से बचाव, नशापान से दूर रहने की जानकारी, साइबर फ्राॅड के प्रति सजगता, पर्यावरण संरक्षण तथा एकल माता-पिता के बच्चों के लिए स्पाॅंसरशिप योजना का लाभ के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी. श्री शर्मा ने बताया कि आजकल बच्चें घरों में माता-पिता की बातों को नजरअंदाज कर गलत संगत में पड़ रहें हैं. उनका खान-पान व समुचित आहार सही नहीं हो पा रहा है. फास्ट फूड के प्रति झुकाव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है. बच्चे मोबाइल का उपयोग कम, दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं. दिन-रात मोबाइल पर गेम और अनावश्यक कंटेंट देखने के कारण बच्चों के आंखों में परेशानी होने की संभावना बढ़ गयी है. इससे बच्चों के स्वभाव में बदलाव हो रहा है. जिससे वे चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहें हैं. उनका मेंटल हेल्थ पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. बताया गया कि मानसिक अवसाद होने पर भीड़ वाली जगह पर जाना चाहिए. अपने परिचित, दोस्त या परिवारवालों के बीच अपनी समस्याओं को साझा करना चाहिए. मेलजोल से मन का बोझ हल्का होता है और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है. प्रधानाचार्य गणेश महतो ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर विद्यालय के मनोज कुमार, ज्योति सिंह, तिजु महतो, सुरेंद्र पाल, अनिल सिंह, नीलम कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version