Ranchi News : मारवाड़ी कॉलज में एमसीए के नये सत्र का आगाज

मारवाड़ी कॉलेज में एमसीए विभाग में सोमवार को नये सत्र (2024-26) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:18 AM

रांची (संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज में एमसीए विभाग में सोमवार को नये सत्र (2024-26) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एमसीए विभाग मारवाड़ी कॉलेज का एक प्रतिष्ठित वोकेशनल विभाग है. रांची विवि का सर्वाधिक प्लेसमेंट कॉलेज के एमसीए विभाग से होता है. सैकड़ों छात्रों ने यहां कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त किया है. उन्होंने छात्रों को अनुशासित रहते हुए कक्षा में नियमित रहने का सुझाव दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ घनश्याम प्रसाद ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने कौशल का विस्तार करते हुए कम्यूनिकेशन स्किल का विस्तार करते रहें. उन्होंने बताया कि छात्र विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए इस लिंक-डीन पोर्टल पर अपलोड करते रहें. वहीं प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने छात्रों को कोर्स के दौरान किये जाने वाले प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम व कोर्स के पूरा हो जाने के बाद प्लेसमेंट सेल की संभावनाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर शिक्षिका प्रो अनुभूति श्रीवास्तव, प्रो दीप्ति प्रसाद, प्रो शिवनंदन राम सहित अन्य मौजूद थे.

पत्रकारिता विभाग में नये बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन

रांची विवि अंतर्गत स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन (पत्रकारिता विभाग) में नये बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन किया गया है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सोमवार को विभाग के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा के साथ खेल कर कोर्ट का विधिवत उदघाटन किया. निदेशक डॉ सिन्हा ने बताया कि पत्रकारिता विभाग के परिसर में विद्यार्थियों को स्टोटर्स एक्टिविटी के लिये बैडमिंटन तथा वालीबॉल कोर्ट बनाया गया है. विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को खेलने के लिए बॉल, शटल, रैकेट आदि उपलब्ध कराये गये हैं.

रांची विवि : पीजी परीक्षा 27 से, केंद्र में संशोधन

रांची विवि प्रशासन ने एमए, एमएससी, एमसीकॉम सेमेस्टर-02 (सत्र 2023-26) रेगुलर व वोकेशनल की 27 नवंबर 2024 से आरंभ होनेवाली परीक्षा के लिए केंद्र में संशोधन कर दिया है. विवि द्वारा कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version