12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : मंकीपॉक्स को लेकर जिलों को तीसरी बार जारी की गयी एडवाइजरी

अस्पतालों को निगरानी बढ़ाने और अलर्ट रहने को कहा गया. एडवाइजरी में 12 बिंदुओं पर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

रांची. मंकीपॉक्स के नये वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों को तीसरी बार एडवाइजरी जारी की है. एनएचएम के अभियान निदेशक अबु इमरान की ओर से जारी एडवाइजरी में 12 बिंदुओं पर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसमें नये वैरिएंट की जांच, लक्षण, इससे निबटने के उपाय और निगरानी बढ़ाने को कहा है. खासकर पूर्वी अफ्रीकी देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, एनआइवी पुणे स्थित लेबोरेट्री में संदिग्ध सैंपल की जांच में सकारात्मक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पूर्वी अफ्रीकी देशों से आनेवाले लोगों से कहा गया है कि अगर 21 दिनों के भीतर बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होता है, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें. एडवाइजरी में रिम्स, एम्स देवघर, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और सभी सिविल सर्जन व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इससे संबंधित निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें