Crime News : अधिवक्ता के साथ मारपीट कर फोन छीना

फिर खाते से निकाले 19 लाख रुपये निकाले

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:22 AM

रांची. हाइकोर्ट के अधिवक्ता सतेंद्र पंडित के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल के जरिये 19 लाख रुपये निकालने व 5500 रुपये नकद छीन लेने का मामला सामने आया है. मामले में श्री पंडित ने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिवक्ता का आनंद इंक्लेव, तुपुदाना में आवास व कार्यालय है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 20 दिसंबर की रात आठ बजे हिनू चौक के पास खाना खाने के लिए होटल खोज रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति से बात होने लगी. उसने कहा कि एयरपोर्ट रोड में एक जमीन बिक्री का है. उसके कहने पर वे जमीन देखने के लिए गये. जैसे ही एयरपोर्ट रोड में आगे बढ़े, तब ब्रोकर मुझे एक अर्धनिर्मित मॉल की ओर ले गया. वहां पहले से ही चार लोग थे. वहां अंधेरा भी था. इसलिए मैंने जैसे ही वहां से वापस आने की कोशिश की, तब उनलोगों ने मुझे पकड़ लिया. फिर थोड़ी दूर आगे ले गये. इसके बाद मेरा पर्स छीन लिया और मेरी पिटाई की. इससे मुंह से खून निकलने लगा. पर्स से 5500 रुपये नकद छीन लिया. उनलोगों ने मेरा फोन ले लिया और फोन पे का पासवर्ड मांगा. पासवर्ड लेकर पहले मेरे सभी अकाउंट का बैलेंस देखा. फिर मुझसे दो लाख रुपये संजय पासवान नामक व्यक्ति को गुगल-पे से ट्रांसफर करवाया. उसका खाता उत्कर्ष बैंक में है. फिर इनलोगों ने मेरे फोन का पासवर्ड ले लिया. इसके बाद आरोपियों ने 17 लाख रुपये उसी खाते में फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर किया. इसके बाद रात 10:20 बजे मुझे छोड़ा और जमीन ब्रोकर को मारपीट कर भगा दिया. उन्हेंं विश्वास है कि उक्त ब्रोकर उन्हीं लोगों का आदमी था. दुर्घटना में घायल युवक की स्कूटी चोरी रांची. सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में बजरा बरियातू, इटकी रोड निवासी विक्की उरांव ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि स्कूटी से पुरानी रांची स्थित दीदी के घर से लौटने के दौरान हरमू मुक्तिधाम के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी ने धक्का मार दिया. इससे वह सड़क पर गिर गये. आसपास के लोग मुझे इलाज कराने के लिए पास के मेडिकल दुकान ले गये. इस दौरान चाभी स्कूटी में ही छूट गयी. आधे घंटे बाद जब घटनास्थल पर लौटा, तो देखा कि स्कूटी वहां पर नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version