झारखंड सरकार के वकील ने अमित अग्रवाल की पैरवी की, अब इस दिन होगी मामले की सुनवाई

अभियुक्त की ओर से मुकदमे की पैरवी के लिए अरुणाभ चौधरी और प्रज्ञा बाघेल हाजिर हुईं. अरुणाभ चौधरी सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के एडिशनल एडवोकेट जेनरल हैं और प्रज्ञा स्थायी सलाहकार

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2022 6:22 AM

Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट में राजीव कैश कांड में गिरफ्तार अमित अग्रवाल की याचिका पर अब 14 दिसंबर को सुनवाई होगी. इस मामले में हाइकोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया था, जिसे अमित अग्रवाल ने चुनौती दी है. अमित की याचिका को सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ में सूचीबद्ध किया गया था.

अभियुक्त की ओर से मुकदमे की पैरवी के लिए अरुणाभ चौधरी और प्रज्ञा बाघेल हाजिर हुईं. अरुणाभ चौधरी सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के एडिशनल एडवोकेट जेनरल हैं और प्रज्ञा स्थायी सलाहकार. इडी की ओर से सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता उपस्थित थे.

मामले से जुड़ा दस्तावेज पेश होने के बाद न्यायालय ने कहा कि याचिकादाता इससे पहले भी इस तरह के मामले को लेकर यहां आ चुका है. अब इस याचिका पर 14 को सुनवाई होगी. इसके बाद अभियुक्त की ओर यह कहा गया कि हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में सीबीआइ मामले की जांच शुरू कर चुकी है, इसलिए इसे आज ही सुन लें. लेकिन कोर्ट ने इसे सुनने के लिए 14 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी.

Next Article

Exit mobile version