Jharkhand News: रांची लाये गए अधिवक्ता राजीव कुमार, सदर अस्पताल में हुई मेडिकल जांच

कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी ने रिमांड में लेने के बाद रांची ले आयी है. रांची लाते ही सबसे पहले उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है. यहां उनका मेडिकल टेस्ट किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 3:43 PM

Jharkhand News: कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी ने रिमांड में लेने के बाद रांची ले आयी है. रांची लाते ही सबसे पहले उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया है. यहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मेडिकल टेस्ट के बाद ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे.

पीएमएलए कोर्ट के आदेश के बाद रिमांड स्वीकृत

कानूनी लड़ाई के बाद इडी को एडवोकेट राजीव कुमार की रिमांड मिली है. इसके बाद ईडी की टीम कोलकाता राजीव कुमार को पूछताछ के लिए लाने गयी. रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट के आदेश के आलोक में ईडी की टीम राजीव कुमार को रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को कोलकाता पहुंची थी. न्यायालय के आदेश के आलोक में शनिवार को रिमांड पर लेना था. लेकिन, कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर राजीव कुमार को कोलकाता में ही रहने देने की मांग की. इसके लिए कोलकाता पुलिस की ओर दलील दी गयी कि राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. घटना से संबंधित एक ऑडियो भी पुलिस को मिली है. जिसमें रुपयों के लेन-देन की बात है. मामले की जांच के लिए अभियुक्त की आवाज का नमूना लेना जरूरी है. इसलिए अभियुक्त को कोलकाता में ही रहने का आदेश दिया जाये.

Also Read: Jharkhand: पलायन निगल गया गोमिया सिमराबेड़ा गांव के मेहीलाल का परिवार, मां को मिट्टी भी नहीं दे सका बेटा

अधिवक्ता पर क्या है आरोप

31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी. आरोप था कि उनके खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई. पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार कोलकाता आये थे.

Next Article

Exit mobile version