अधिवक्ता कल से लेंगे न्यायिक कार्य में हिस्सा

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार से फिर से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 5:25 AM

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार से फिर से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेंगे. हाइकोर्ट के दिशा-निर्देश पर जिस प्रकार सिविल कोर्ट में पूर्ववत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई सुनवाई चल रही थी, उसी का पालन करते हुए चार अगस्त से अधिवक्ता काम करेंगे. यह जानकारी रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन ने 20 जुलाई को दो सप्ताह तक न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया था़ तीन अगस्त को दो सप्ताह पूरा हो जायेगा.

तीन अगस्त को रक्षाबंधन को देखते हुए मंगलवार से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेने का निर्णय हुआ. अब इसे आगे नहीं बढ़ाया जायेगा़ उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि कोर्ट परिसर में बेवजह भीड़ न लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए फ्रेश फाइलिंग, नकल के लिए आवेदन करे़ं कार्य पूरा होने के बाद स्थल छोड़ दे़ं हर हाल में लॉकडाउन के सरकारी आदेश का पालन करे़ं गौरतलब है कि हाइकोर्ट के निर्देश पर सिविल कोर्ट में गत छह मई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हो रही है

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version