Loading election data...

सहायक व्यय प्रेक्षक दैनिक रिपोर्ट का पूरा ब्योरा सौंपेगे

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:32 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि सहायक व्यय प्रेक्षक दैनिक रिपोर्ट का पूरा ब्योरा देंगे. वहीं, सभी दलों के कार्यों का विवरण भी समय पर प्रस्तुत करना है. इसके अलावा प्रत्येक दिन रात में अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे, जिससे यह यह सुनिश्चित हो सके कि जांच सही प्रकार से हो रही है या नहीं. वहीं, लेखा दल को वीवीटी की उसी दिन रिपोर्ट देनी है. ऐसे में सभी फाइल और रजिस्टर को अपडेट रखना है. निरीक्षण के समय कैश रजिस्टर और बैंक डिटेल्स की गहनता से जांच करने के लिए कहा गया. बैठक में सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, जिला खेल पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी और अन्य व्यय प्रभारी उपस्थित थे. ओरमांझी-गोला चेक पोस्ट का निरीक्षण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक डीएस रमेश ने शुक्रवार को ओरमांझी गोला चेक पोस्ट और गेतलसूद पंचायत सचिवालय स्थित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश की जानकारी दी और उसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान बूथ के बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया. निरीक्षण में बीडीओ अनगड़ा जयपाल सोय और सीओ राजू कमल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version