रांची. अमरावती कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में काम कराने के दौरान कृष्णापुरी रोड नंबर-02 निवासी राजेश सिंह को पहले जान से मारने की धमकी दी गयी. फिर तुरंत एक आरोपी ने हवाई फायरिंग भी कर दी. घटना के बाद आरोपियों को रोकने का प्रयास करने पर राजेश सिंह के साथ मारपीट भी की गयी. मामले में राजेश सिंह की शिकायत पर चुटिया थाना में केस दर्ज किया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कृष्णापुरी रोड स्थित अपने घर से अमरावती कॉलोनी में बन रहे नये मकान में जाने के दौरान उन्होंने एक पान गुमटी के संचालक गुड्डू पंडित को आसपास अड्डेबाजी नहीं करने के लिए मना किया था. इसके बाद वह अमरावती कॉलोनी चले गये. वहां पहुंचने पर उन्हें अमरावती कॉलोनी निवासी सत्येंद्र सिंह का फोन आया. इसके बाद सत्येंद्र सिंह और कमल खलखो ने फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के करीब दो घंटे के बाद सत्येंद्र सिंह और कमल खलखो 08-10 लोगों के साथ शिकायतकर्ता के निर्माणाधीन मकान के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे. जब मैं बाहर निकला, तब आरोपियों ने उसके साथ धक्की-मुक्की की. इसी दौरान कमल खलखो ने हवाई फायरिंग की. फायरिंग के बाद आरोपी पक्ष के लोग वहां से भागने लगे. तब शिकायतकर्ता ने इनका पीछा कर अमरावती मंदिर के पास इन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग शिकायतकर्ता के साथ वहां मारपीट कर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है