कमलेश के गुर्गों ने जमीन पर कब्जा के लिए की हवाई फायरिंग
चहारदीवारी ग्रामीणों द्वारा तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे थे कमलेश के गुर्गे
रांची. कमलेश कुमार इडी की पकड़ से फरार चल रहा है. लेकिन उसके गुर्गों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमलेश कुमार के गुर्गों ने मंगलवार को चामा व नगड़ी में रैयतों के साथ आंतक मचाया. वहीं चामा में ग्रामीणों को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की. मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे चामा के ग्रामीणों ने कमलेश द्वारा कब्जाये कांके रिसोर्ट से सटी जमीन पर की गयी चहारदीवारी को तोड़ दिया. इसकी सूचना कमलेश के गुर्गे को मिली, तो वहां पहुंच कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया. साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. हालांकि कांके पुलिस ने गोली फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. चामा के ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश कुमार ने आदिवासियों की पहनई भुइहरीं जमीन पर जबरन कब्जा कर उस पर चहारदीवारी करा दिया था. उक्त जमीन को औने-पौने दाम पर खरीदने के लिए वह आदिवासियों को जबरन मजबूर करता था. चामा के ग्रामीणों को डराने के लिए कमलेश के गुर्गों ने कई बार हवाई फायरिंग भी की थी. ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश के फरार होने के बाद कांके रिसोर्ट के संचालक बीके सिंह के इशारे पर जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है. नगड़ी में भी काम करने से रोका : वहीं दूसरा मामला सुबह 10.30 बजे के लगभग नगड़ी मौजा की लाॅ यूनिवर्सिटी के समीप का है. जमीन पर रैयत द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा था. उसी बीच कमलेश के 15-20 की संख्या में पंहुचे गुर्गों ने वहां पतरा टोली निवासी हबीबन खातून के वंशज के रैयत व मजदूरों को गाली-गलौज व धमकी देकर काम करने से रोक दिया. काम रोकने के बाद सभी गुर्गें कांके रिसोर्ट पंहुचे. सभी हथियार से लैस थे. इसके बाद रैयत ने घटना की सूचना कांके थाना को दी. चामा व नगड़ी स्थित घटनास्थल पंहुचकर कांके थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने मामले की पूरी जानकारी ली. नगड़ी के रैयतों का कहना है कि कमलेश की नजर काफी दिनों से उनकी जमीन पर है. वह जबरन हमलोगों की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसके लिए वह पिछले काफी दिनों से धमकी दे रहा है. ज्ञात हो कि जमीन मामले में 21 जून को इडी ने कमलेश के कांके रोड स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के ब्लाॅक सी, फ्लैट संख्या 603 से छापेमारी कर एक करोड़ रुपये व 100 जिंदा कारतूस बरामद किया था. अवैध ढंग से कारतूस रखने के मामले में कांके थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं कमलेश इडी व कांके पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है