डॉ अजय कुमार के बाद प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की कांग्रेस में होगी वापसी!
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गयी है. पार्टी के दो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत भी पार्टी में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. डॉ अजय की वापसी के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन दोनों नेताओं की पार्टी में वापसी हो पाती है या नहीं.
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गयी है. पार्टी के दो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत भी पार्टी में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. डॉ अजय की वापसी के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन दोनों नेताओं की पार्टी में वापसी हो पाती है या नहीं.
रविवार (27 सितंबर, 2020) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया और डॉ अजय कुमार की पार्टी में वापसी की घोषणा की. श्री वेणुगोपाल ने तीन लाइन की चिट्ठी में लिखा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व सांसद और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की कांग्रेस में वापसी को मंजूरी दे दी है.’
इसके बाद से ही झारखंड के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा शुरू हो गयी कि क्या प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की भी कांग्रेस में वापसी होगी? इन दोनों नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पाला बदल लिया था. प्रदीप बलमुचू सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी में शामिल हो गये थे.
Also Read: डॉ अजय कुमार फिर कांग्रेस में लौटे, लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे
वहीं, सुखदेव भगत ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कमल फूल अपना लिया था. सुखदेव भगत को भाजपा ने लोहरदगा से चुनाव लड़ने का मौका दिया, लेकिन अपने गृह जिला में वह डॉ रामेश्वर उरांव से हार गये. प्रदीप बलमुचू भी चुनाव नहीं जीत सके. विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को मिलाकर बने महागठबंधन ने बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें जीत लीं और भारतीय जनता पार्टी की रघुवर दास सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया. चुनाव परिणाम आने के कुछ ही दिनों बाद से इस बात की चर्चा शुरू हो गयी थी कि प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत कांग्रेस पार्टी में वापसी करना चाहते हैं. लेकिन, झारखंड के कुछ नेता पार्टी में इनकी वापसी का विरोध कर रहे हैं.
अब जबकि कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामने वाले झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की पार्टी में वापसी हो गयी है, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की भी वापसी की उम्मीदें जग गयी हैं. ये दोनों नेता काफी दिनों से कांग्रेस में लौटने की जुगत लगा रहे हैं. हालांकि, खुलकर न तो प्रदीप और सुखदेव कुछ कहते हैं, न ही कांग्रेस इस पर कुछ बोलती है.
Posted By : Mithilesh Jha