25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के बाद कोरोना ने चाईबासा में दी दस्तक, पिछले 24 घंटे में 9 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर हुई 232

सोमवार को कोरोना के 9 नये मामले सामने आये हैं. चाईबासा के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और धनबाद से एक- एक कोरोना के नये मामले और लातेहार से 3 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 232 हो गयी.

रांची : अब तक ग्रीन जोन रहे कोल्हान प्रमंडल के एक और जिला पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पूर्वी सिंहभूम जिला के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला से भी कोरोना संक्रमित का नया मामला सामने आया है. चाईबासा के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और धनबाद से एक- एक कोरोना के नये मामले और लातेहार से 3 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 232 हो गयी.

Also Read: सुरक्षित लौट रहे प्रवासी मजदूर, लौटने वाले 1.34 लाख में से सिर्फ 82 ही संक्रमित

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में तीन कोरोना पोजिटिव मामलों की पुष्टि हुई. इसमें जमशेदपुर में 1, चाईबासा में 1 और हजारीबाग में 1 कोरोना के मामले आये. चाईबासा में एक नया कोरोना संक्रमित के मिलने पर जिले में सनसनी फैल गयी है. इसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी की है. चाईबासा में कोरोना संक्रमित का ट्रैवल हिस्ट्री है. यह चेन्नई से 14 मई को चाईबासा आया था. बताया जा रहा कि युवक पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुवा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. सोमवार को पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे चक्रधरपुर के कोविड अस्पताल ले जाया गया. इधर, चाईबासा में कोरोना संक्रमित के मिलने पर पुलिस प्रशासन ने चाईबासा शहर में चाक-चौबंद और तेज कर दी है. लोगों को घर से बाहर निकालने पर रोक लगा दी गयी. शाम होते बाजार में सन्नाटा हो गया. शहर के सभी चौक- चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

सोमवार को रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 558 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 557 रिपोर्ट निगेटिव, जबकि एक पॉजिटिव आया. सोमवार को 9 नये मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 232 पहुंच गयी है. इससे पहले रविवार को राज्य में कुल 6 नये मामले सामने आये थे. अब तक कोरोना से अछूता रामगढ़ जिला भी रविवार को इसकी चपेट में आ गया.

Also Read: कौन है सोनोति सोरेन, जिसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत ने झारखंड पुलिस को दिया यह निर्देश

सोमवार को पलामू से अच्छी खबर आयी. पलामू में 15 कोरोना संक्रमितों में से 5 स्वस्थ होकर घर लौटे. पीएमसीएच में इनको सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. सिविल सर्जन ने उन्हें मास्क, सैनिटाइजर व फल से भरी टोकरी भेंट कर रवाना किया गया.

रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 104 है, जिसमें 19 एक्टिव मामले हैं. रांची के बाद कोराना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक गढ़वा जिले में है. यहां संक्रमितों की संख्या 29 पहुंच गयी है, जिसमें 2 लोग स्वस्थ हो गये. इसी तरह हजारीबाग में 25 लोग कोरोना संक्रमित थे, जिसमें 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. अभी हजारीबाग में एक्टिव मामले 22 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें