रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ छोटानागपुर काम कर रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था. शुक्रवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाहदेव ने कहा कि लव जिहाद को सरकार ने पूरे तरीके से नजरअंदाज कर रखा था. अब लैंड जिहाद भी इस सरकार में शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन पर कब्जे में जिन लोगों पर कागजात के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा, उनमें प्रमुख है इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा, और फैयाज. श्री शाहदेव ने जानना चाहा की क्या यह बात सही है कि रात के आठ बजे के बाद इस गैंग्स के सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी और उस समय सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ कर दिया जाता था? एजेंसियों को उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी से बुला कर इस मुद्दे पर जानकारी लेनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया. इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया. जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट- 1 और पार्ट-2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है. इससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है