झारखंड में लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद के बाद पॉलिटिकल जिहाद : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर पॉलिटिकल जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कहा कि मुस्लिम समुदाय के एक तबके के द्वारा भोली-भाली आदिवासी लड़कियों को प्रेम जाल में फांस कर विवाह किया जाता है.
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर पॉलिटिकल जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कहा कि मुस्लिम समुदाय के एक तबके के द्वारा भोली-भाली आदिवासी लड़कियों को प्रेम जाल में फांस कर विवाह किया जाता है. बाद में आदिवासियों के लिए आरक्षित मुखिया, जिला परिषद, पंचायत, सरपंच की सीटों पर उन्हें लड़ा कर सत्ता पर काबिज होने का पॉलिटिकल जिहाद होता है. उसके बाद से इस आदिवासी महिला की भूमिका को कम किया जाता है और सारा कामकाज उसके मुस्लिम पति देखने लगते हैं. राज्य में पाकुड़ समेत अन्य जिलों में ऐसे सैकड़ों उदाहरण देखने को मिले हैं. श्री शाहदेव शनिवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकुड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू शेख, ख्यार शेख, महबूब आलम, आजाद मियां, वकील मंसूरी, उम्मेद अली अंसारी, अब्दुस शमीम, आजाद अंसारी, सागिर अंसारी, मोहम्मद शेख, हजरत अली कई दर्जन ऐसे मुस्लिम युवक हैं, जिन्होंने आदिवासी बेटियों को अपने मोह जाल में फंसा कर विवाह किया. फिर इनको विभिन्न स्तरों के चुनाव में लड़ाया और कई मामलों में जितवाया भी और उनके जरिए पॉलिटिकल जिहाद कर सत्ता पर काबिज हो गये. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो ऐसे पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जायेगी. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आलमगीर आलम से अविलंब इस्तीफा देने की मांग की. कहा कि झारखंड में केजरीवाल मॉडल नहीं चलेगा. श्री शाहदेव ने कहा कि आलमगीर आलम के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच होनी चाहिए. इनके भाई जहांगीर आलम बांग्लादेश में एक बड़े उद्योगपति हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है