रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 15 वर्षीय इतवारी उर्फ पूजा की हत्या के आरोप में मुकेश रजवाड़ नामक युवक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. दोनों बिना शादी के लिव इन में किराये के मकान में शांतिनगर महुआ टोली में रहते थे. आरोपी युवक सिकिदरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह पेशे से लेबर काम करता है. आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में पूजा के भाई ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पूजा के भाई सिकिदरी थाना क्षेत्र निवासी मोतीलाल बेदिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पिछले एक साल से रांची में रहकर मजदूरी का काम करती थी. वह बीच-बीच में घर आती-जाती थी. लेकिन पिछले तीन माह से वह घर नहीं आयी थी. चार जनवरी को मुकेश रजवाड़ ने मोतीलाल बेदिया को फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
Also Read: रांची पुलिस को आशंका : इस वजह से हुई कारोबारी अभिषेक की हत्या
इसकी सूचना मिलने पर जब मोतीलाल बेदिया रांची पहुंचा, तब उसने बहन के गले में फंदे का निशान देखा. इससे इस बात की आशंका हुई कि आरोपी ने उसकी बहन की हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां जांच के लिए पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की.