डेढ़ माह बाद रांची के मोरहाबादी मैदान के पास दुकानों की शिफ्टिंग शुरू, गोलीकांड के बाद से दुकानें हैं बंद
jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास बंद दुकानों की शिफ्टिंग शुरू हो गयी है. अब आशा जगी है कि डेढ़ महीने बाद इस क्षेत्र की बंद दुकानों जल्द खुलेंगी. मंगलवार को पहले दिन 35 दिनों की शिफ्टिंग हुई.
Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास की बंद दुकानों की डेढ़ महीने बाद शिफ्टिंग शुरू हो गयी है. 15 मार्च, 2022 यानी मंगलवार को मोरहाबादी मैदान के मोबाइल टावर के पास करीब 35 दुकानों को शिफ्ट किया गया. इस क्षेत्र की बंद दुकानों की शिफ्टिंग नहीं होने से सोमवार (14 मार्च, 2022) को झारखंड हाईकोर्ट ने अवमानना दायर किया था.
28 जनवरी से ठेला-गुमटी नहीं खुली
मालूम हो कि गत 27 जनवरी, 2022 को हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी मैदान के दिनदहाड़े गैंगवार के बाद उसके अगले दिन यानी 28 जनवरी, 2022 को जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया था. इस दौरान इस क्षेत्र में ठेला-गुमटी लगाने की सख्त मनाही थी. इसके विरोध में मोरहाबादी दुकानदार संघ ने इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया था.
मंगलवार से दुकानों की शिफ्टिंग शुरू
इधर, काफी जद्दोजहद के बाद मंगलवार (15 मार्च, 2022) से यहां के दुकानों की शिफ्टिंग शुरू हो गयी है. मंगलवार को नगर निगम की टीम मोरहाबादी मैदान पहुंच कर सुबह से ही साफ-सफाई में जुटी रही. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से दुकानों की शिफ्टिंग मोबाइल टावर के पास होनी शुरू हुई. डेढ़ माह बाद दुकानों की शिफ्टिंग के पहले दिन 15 मार्च को राजकीय अतिथिशाला के पास से गुटका चौक तक की दुकानों की शिफ्टिंग हुई. अन्य दुकानों की भी शिफ्टिंग होगी.
दुकान खोलने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा मामला
मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार दोनों चिह्नित जगह पर मोरहाबादी के सभी फुटपाथ दुकानदारों को बसाना है. इसी के तहत 15 मार्च से कार्रवाई शुरू हुई है. इस संबंध में मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने बताया कि गत 28 जनवरी, 2022 से इस क्षेत्र की दुकानें बंद है. इसको लेकर न्यायालय का दरवाजा तक खटखटाया.
झारखंड हाईकोर्ट में दायर हुआ अवमानना वाद
मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने बताया कि गत 3 मार्च, 2022 को हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर यानी 10 मार्च तक शिफ्ट करने निर्देश दिया था. इसके बावजूद रांची नगर निगम द्वारा इन दुकानों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी यहां दुकानें नहीं लगने पर दुकानदारों ने 14 मार्च, 2022 को झारखंड हाईकोर्ट में अवमानना वाद दायर किया.
आनन-फानन में नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों से की बैठक
उन्होंने बताया कि यहां के दुकानदारों द्वारा हाईकोर्ट में अवमानना वाद दायर करने की जानकारी मिलते ही रांची नगर निगम में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बैठक कर दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था देने का निर्णय लिया गया. इसके बाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, सिटी मैनेजर अंबुज कुमार, विनीत कुमार, मणिकांत एवं दो दर्जन नगर निगम के पदाधिकारी एवं इंफोर्समेंट की टीम मोरहाबादी मैदान पहुंच कर दुकानदारों से बातचीत किया.
दुकानदारों ने जतायी सहमति
इस बैठक में नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को आश्वस्त किया गया कि सभी दुकानें एमटीएस के पास एवं रजिस्ट्री ऑफिस के पास लगायी जायेगी. यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. निगम ने स्वीकृत दुकानदारों की सूची जारी करने की बात भी कही. इस पर दुकानदारों ने सहमति भी जतायी.
Posted By: Samir Ranjan.