झारखंड : प्याज के बाद अब लहसुन का बढ़ा भाव, एक माह में इतनी बढ़ गई कीमत

प्याज और लहसुन के भाव में इजाफा होने से शादी विवाह के आयोजनकर्ता की जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ रहा है. आयोजकों की मानें तो लहसुन इतना महंगा हो गया है कि 2 से 4 किलो खरीदने में सोचना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2023 2:12 AM
an image

पाकुड़ : प्याज व टमाटर के बाद अब लहसुन लोगों को रुलाने लगी है. एक माह के अंदर लहसुन की कीमत में इजाफा हुआ है. लहसुन की कीमत 250 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गयी है. इससे गृहणियों के घर का बजट बिगड़ गया है. गृहणियों की मानें तो ठंड के मौसम में लहसुन काफी उपयोगी होता है. सभी घरों में लहसुन का उपयोग किया जाता है. लहसुन का उपयोग मसाले के साथ-साथ औषधि के रूप में भी किया जाता है. बताती हैं कि टमाटर की कीमत से अभी राहत मिली नहीं कि लहसुन ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. बाजार में लगातार लहसुन की कीमतों में इजाफे से लोग परेशान हैं.


शादी सीजन में बढ़े दाम

इसके अलावा इस सीजन में शादी विवाह भी जयादा देखे जा रहे हैं. प्याज और लहसुन के भाव में इजाफा होने से शादी विवाह के आयोजनकर्ता की जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ रहा है. आयोजकों की मानें तो लहसुन इतना महंगा हो गया है कि 2 से 4 किलो खरीदने में सोचना पड़ता है. वहीं पाकुड़ के खुदरा विक्रेता ने बताया कि थोक विक्रेता के यहां से लहसुन महंगे दामों में मिल रहे हैं. 250 से 260 रुपये की खरीद है. इसलिए 270 से 75 रुपये किलो बेचना मजबूरी है. वहीं थोक विक्रेता की मानें तो लहसुन बाहर से आ रहे हैं. वाहन किराया ज्यादा लग रहा है. इस कारण लहसुन की कीमत में इजाफा हुआ है.

Also Read: पाकुड़, दुमका व साहिबगंज के पत्थर खदानों को बाहरी लोगों के हाथ बेच रही है हेमंत सरकार : बाबूलाल

Exit mobile version