करीब 10 घंटे तक पूछताछ के बाद CM हेमंत सोरेन ED ऑफिस से निकले बाहर, दिनभर राजनीतिक सरगर्मी रही तेज
गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की. इस दौरान अवैध खनन से जुड़े कई मामलों के बारे में पूछा. इसके बाद सीएम श्री सोरेन रात साढ़े नौ बजे के बाद पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ईडी ऑफिस से बाहर निकलते हुए सीधे सीएम आवास गये.
रांची : अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर गुरुवार (17 नवंबर, 2022) को ईडी ऑफिस पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की. दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे सीएम श्री सोरेन रात 09:45 बजे पत्नी कल्पना सोरेन संग यहां से निकले. कल्पना सोरेन भी देर रात ईडी ऑफिस पहुंची थी. यहां से दोनों सीएम आवास के लिए निकल गये.
Also Read: LIVE: करीब 10 घंटे तक CM हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ, पत्नी संग ED ऑफिस से निकले बाहर
अवैध खनन से संबंधित कई सवाल किये
बताया गया कि ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम ने सीएम से अवैध खनन मामले से संबंधित कई सवाल किये. ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर मुख्यमंत्री को हाजिर होने का निर्देश दिया था. इससे पहले तीन नवंबर को भी पेश होने को कहा था, लेकिन सीएम ने अपनी व्यस्तता और विधि विशेषज्ञों से राय-मशविरा के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा था. इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर, 2022 को पेश होने का समय दिया. इसी के आलोक में गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट में सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस पहुंचे.
Also Read: Video: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने ED को लिखा पत्र, रॉयल्टी, पत्थर खनन व रवि केजरीवाल पर कही ये बात
सुबह में पत्रकारों से हुए मुखातिब
ईडी ऑफिस जाने से पहले मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन पन्नों का पत्र ईडी को लिखा है. जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है. वहीं, केंद्र सरकार और झारखंड के राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि एक साजिश के तहत लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी इस सरकार को विपक्ष लगातार अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनके मनसूबे पर पानी फेरने का काम इस गठबंधन की सरकार बखूबी कर रही है.
ईडी ऑफिस के बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
इधर, गुरुवार को सीएम श्री सोरेन के ईडी ऑफिस अाने को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. मौके पर डीसी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं, राजनीतिक दलों की ओर से धरना-प्रदर्शन किये जाने की गुप्त सूचना के बाद प्रशासन ने हिनू चौक से एयरपोर्ट तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
राजनीतिक सरगर्मी रही तेज
ईडी द्वारा सीएम को समन देकर बुलाने को लेकर गुरुवार को दिनभर राजनीतिक सरगर्मी तेज रही. यूपीए विधायक सीएम आवास में मौजूद दिखे. सभी विधायकों ने एक सुर में विपक्ष की साजिश करार देते हुए एकजुट होकर इसका करारा जवाब दिया. बुधवार को JMM और यूपीए विधायकों की बैठक कर वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इधर, बुधवार से ही JMM कार्यकर्ता रांची में जुटने लगे थे. गुरुवार को मोरहाबादी मैदान JMM कार्यकर्ताओं से पटा रहा.