Ranchi news : बारिश के बाद सड़कों पर बहने लगा नाली का पानी
बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. नालियां जाम होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा था.
रांची.
बुधवार की शाम राजधानी में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद रात भर फुहार पड़ती रही. झमाझम बारिश के कारण शहर में जगह-जगह सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने लगा. जिससे वाहन चालकों व पूजा घूमने निकले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. नालियां जाम होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा था. हरमू रोड, चेशायर होम रोड, कोकर डिस्टलरी पुल के समीप, पीस रोड, सेवा सदन पथ, औघड़ बाबा आश्रम, बहू बाजार, ओवरब्रिज के समीप, रांची रेलवे स्टेशन के समीप नाली का पानी सड़कों पर बह रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है