Jharkhand News, रांची न्यूज (जीतेंद्र कुमार) : रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड में पथ निर्माण विभाग द्वारा 40 करोड़ रुपये की लागत से गोंदलीपोखर को एनएच 33 से जोड़ने वाली सड़क व स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल के निर्माण में गड़बड़ी उजागर होने लगी है. बरसात से पूर्व ही चक्रवाती तूफान यास की बारिश के कारण पुल के समीप बने एक गार्डवाल में दरार आ गयी है. मिट्टी भी कई जगहों पर बैठ गयी है. पूर्व में सड़क भी कई जगहों पर टूट गयी थी, जिसकी मरम्मत करायी गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले रांची के बुंडू स्थित कांची नदी पर बना पुल चक्रवाती तूफान यास की बारिश में धंस चुका है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
![रांची में बुंडू के कांची नदी पुल धंसने के बाद अब अनगड़ा में 40 करोड़ की लागत से बने पुल की गुणवत्ता की खुली पोल, पढ़िए क्या है पूरा मामला 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/3f80407f-5d5b-4232-a8b4-0bc3a6a1911e/___________9.jpg)
बरसात से पूर्व ही चक्रवाती तूफान यास की बारिश के कारण अनगड़ा में बने पुल के समीप बने एक गार्डवाल में दरार आ गयी है. मिट्टी भी कई जगहों पर बैठ गयी है. पूर्व में सड़क भी कई जगहों पर टूट गयी थी, जिसकी मरम्मत करायी गयी है.अनगड़ा में बने इस 40 करोड़ के पुल की सुरक्षा को लेकर आवश्यक एहतियात नहीं बरता गया है. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि रांची जिले के बुंडू के कांची पुल की तरह कहीं ये पुल भी क्षतिग्रस्त न हो जाए. कांची पुल धंसने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए हैं. सीआईडी भी इस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर इंजीनियर व सीआईडी के अधिकारी ढहे पुल की जांच करने पहुंचे बुंडू, 14 करोड़ की लागत से कांची नदी पर बने पुल पर क्या बोले अधिकारी![रांची में बुंडू के कांची नदी पुल धंसने के बाद अब अनगड़ा में 40 करोड़ की लागत से बने पुल की गुणवत्ता की खुली पोल, पढ़िए क्या है पूरा मामला 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/9deb56a0-2009-43c0-b820-12d185844b25/___________11.jpg)
अनगड़ा के स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क व पुल के निर्माण में संवेदक के द्वारा प्राक्कलन में दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है. इस स्थिति में बरसात में जो भारी बारिश होगी और यह क्षेत्र गेतलसूद डैम के समीप भी है. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि लापरवाही बरतने पर यहां भी कोई घटना घटित हो सकती है.
Also Read: बोकारो के अमन गांव के लोग 25 किलोमीटर दूरी तय कर जाते हैं बाजार व पंचायत सचिवालय, जब किसी ने नहीं सुनी, तो श्रमदान कर बना रहे सड़क![रांची में बुंडू के कांची नदी पुल धंसने के बाद अब अनगड़ा में 40 करोड़ की लागत से बने पुल की गुणवत्ता की खुली पोल, पढ़िए क्या है पूरा मामला 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/e1b5f9f0-5af0-4423-a497-62a850c333b0/___________6.jpg)
Posted By : Guru Swarup Mishra