धमकी के बाद पुलिस संरक्षण में हो रहा पुल का निर्माण

बहेरा-कल्याणपुर पथ निर्माण कर रही एपीएम कंस्ट्रक्शन कर्मियों के साथ मारपीट व धमकी की घटना के बाद पुलिस संरक्षण में पुल निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:28 PM

पिपरवार. बहेरा-कल्याणपुर पथ निर्माण कर रही एपीएम कंस्ट्रक्शन कर्मियों के साथ मारपीट व धमकी की घटना के बाद पुलिस संरक्षण में पुल निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिपरवार पुलिस ने काम के दौरान सशस्त्र बलों की तैनाती की है. इसके बाद भी कर्मी डरे-सहमे प्रतीत होते हैं. घटना के बाद काम की रफ्तार में कमी आयी है. वर्तमान में साइट पर मिट्टी भराव का काम चल रहा है. ज्ञात हो कि सोमवार को दोपहर दो-तीन अज्ञात बाइक सवारों ने साइट मैनेजर को टीएसपीसी एरिया कमांडर ऋषिकेश जी से बात कर दोबारा काम शुरू करने का निर्देश दिया था. इस दौरान अपराधियों ने मुंशी के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद पुल निर्माण का काम बंद कर दिया गया था और मशीनों को साइट से हटा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. जानकारी के अनुसार बहेरा-कल्याणपुर 1.2 किमी पथ निर्माण का ठेका रांची की एपीएम कंस्ट्रक्शन को वर्ष 2018 में मिला था. कंपनी की सुस्ती की वजह से यह काम पांच वर्ष में भी पूरी नहीं हो सकी. वर्तमान में पुल निर्माण सहित संपर्क पथ का निर्माण कार्य बचा हुआ है. कंस्ट्रक्शन को दिये गये धमकी के बाद लोगों को परियोजना पूर्ण होने में संदेह पैदा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version