11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व प्रभारी DGP तबादले के बाद ट्वीट कर किनके प्रति जताया आभार, नये DGP नीरज सिन्हा ने CM हेमंत से की मुलाकात

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : गुरुवार को झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रभारी DGP एमवी राव का तबादला करते हुए झारखंड के नये DGP नीरज सिन्हा को पदस्थापित किया. शुक्रवार को श्री सिन्हा ने एमवी राव से पदभार भी ग्रहण किया. श्री सिन्हा 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं. इनके पदस्थापन के साथ ही झारखंड में पूर्णकालिक DGP की नियुक्ति हो गयी है. वहीं, एमवी राव को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. इधर, शुक्रवार को श्री सिन्हा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात भी की.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के पूर्व प्रभारी DGP एमवी राव का तबादला हो गया है. अब झारखंड के नये DGP नीरज सिन्हा बन गये हैं. एमवी राव के तबादले के साथ ही उनका दर्द भी सामने आया है. उन्होंने ट्वीट कर उनके खिलाफ जगर उगलने वालों का भी आभार जताया है. साथ ही उनलोगों का भी आभार व्यक्त करना नहीं भूले जिन्होंने DGP के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.

गुरुवार को झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रभारी DGP एमवी राव का तबादला करते हुए झारखंड के नये DGP नीरज सिन्हा को पदस्थापित किया. शुक्रवार को श्री सिन्हा ने एमवी राव से पदभार भी ग्रहण किया. श्री सिन्हा 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं. इनके पदस्थापन के साथ ही झारखंड में पूर्णकालिक DGP की नियुक्ति हो गयी है. वहीं, एमवी राव को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है. इधर, शुक्रवार को श्री सिन्हा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात भी की.

इधर, शुक्रवार को पूर्व प्रभारी DGP एमवी राव ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा ‘मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे DGP के रूप में अपनी भूमिका में बेहतर कार्य करने के लिए बराबर प्रोत्साहित किया. साथ ही ऐसे लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं. मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे मजबूत बनाने के लिए जहर उगल दिया. धन्यवाद’

Also Read: झारखंड के डीजीपी बनने के बाद नीरज सिन्हा ने बताया क्या होगी उनकी प्राथमिकता, जनता से की सहयोग की अपील

शुक्रवार को सुबह 6.23 बजे किये ट्वीट के बाद से झारखंड के सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा है. वहीं, आयरन हैंड से उपद्रवियों को कुचलने के विवादित बयान की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बता दें कि गत 4 जनवरी, 2021 को रांची के किशोरगंज चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश की थी. इसी मामले में पूर्व प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने कहा था कि उपद्रव करने वाले और उन्हें उकसाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. इतना ही नहीं, श्री राव ने कहा था कि दोषियों को आयरन हैंड से कुचला जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें