रातू रोड को दुरुस्त नहीं करा रही एजेंसी, सड़क पर केवल गड्ढे
लोगों का आना-जाना मुश्किल
रांची. रातू रोड मुख्य मार्ग की स्थिति खराब हो गयी है. सड़क पर केवल गड्ढे नजर आ रहे हैं. एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए जहां पिलर खड़े किये गये, वहां आज भी गड्ढे ऐसे ही हैं. उसे भरा नहीं गया है. सड़क पर गाड़ियां हिचकोले खाते चल रहीं हैं. एलिवेटेड कॉरिडोर बनने तक सड़क को दुरुस्त रखने की जिम्मेवारी निर्माण करने वाली कंपनी की है, पर कंपनी सड़क दुरुस्त नहीं करा रही है. इसका नतीजा लोगों को झेलना पड़ रहा है. सड़क के खराब होने के कारण जाम भी लग रहा है. इन जगहों पर खराब है सड़क : कब्रिस्तान के पास, सती मंदिर रोड के पास और उसके आगे, प्रसाद पेट्रोल पंप के पास, सुखदेवनगर थाना गली के सामने से लेकर आगे तक, श्रद्धानंद स्कूल के आगे, लाहकोठी में मधुकम गली के पहले, लाहकोठी में सुखदेवनगर जाने वाली गली के आगे, देवी मंडप रोड के पास से पिस्का मोड़ जाने वाला रास्ता, इटकी रोड में पिस्का मोड़ से थोड़ा आगे समेत इटकी रोड में बन रहे रैंप के पहले आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है