अक्तूबर में हो सकता है झारखंड स्टेट गेम्स
झारखंड ओलिंपिक संघ की एजीएम में हुआ फैसला
झारखंड ओलिंपिक संघ की एजीएम में हुआ फैसला
झारखंड ओलिंपिक संघ की ओर से इस वर्ष भी स्टेट गेम्स का आयोजन किया जायेगा. अक्तूबर में इसके आयोजन की तैयारी है. पिछले दिनों जेओए की एजीएम में इस बात पर सहमति भी बनी है. जेओए महासचिव मधुकांत पाठक ने बताया कि अगर विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन अक्तूबर में नहीं होता है तो स्टेट गेम्स का आयोजन किया जायेगा. इसमें ओलिंपिक से जुड़े सभी खेलों को शामिल किया जायेगा. जिसमें एथलटेक्सि, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए पहले जिला स्तर पर खेलों का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद स्टेट लेवल पर इसका आयोजन होगा.विवादित खेल का आयोजन खुद करेगा जेओए
वहीं जेओए के अनुसार वैसे खेलों का आयोजन वो खुद करेगा जिसमें विवाद चल रहा है या फिर एक खेल संघ के दो गुट हो गये हैं. जेओए की देखरेख में वैसे खेल का आयोजन किया जायेगा. वैसे खेल संघों की सूची जेओए के पास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है