रांची. पैरा ओलिंपिक कमिटी ऑफ झारखंड की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को कोशिश विशेष विद्यालय में किया गया. इसकी अध्यक्षता कमल अग्रवाल ने की. इसमें पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के सलेक्शन कमिटी के चेयरमैन डॉ शिवाजी कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं बैठक में कमिटी का वार्षिक प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया गया और आय-व्यय का विवरण एवं ऑडिट रिपोर्ट को पारित किया गया. इसके बाद 2024-25 का वार्षिक खेल कैलेंडर का विमोचन कर सर्व सम्मति से पारित किया गया. वहीं प्रत्येक जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी और जिला में खेल के माध्यम से नये खिलाड़ियों को जोड़ने पर सहमति बनी. कमिटी के नये सचिव का चुनाव किया गया. मुकेश कंचन को सचिव, थॉमस हेम्ब्रोम को मीडिया प्रभारी बनाया गया. वहीं इसके साथ ही सभी खेल के अलग-अलग को-ऑर्डिनेटर बनाये गये. जिसमें रवि कुमार को एथलेटिक्स, रीना कुमारी को आर्चरी, मुकेश कंचन को व्हीलचेयर खेल, कमल अग्रवाल को बैडमिंटन, आकाश सिंह को पावरलिफ्टिंग व सुनील कुमार को स्विमिंग का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया. इस अवसर पर ह्दय अग्रवाल, सुभाशीष झा, दशरथ कच्छप, दीपा चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है