हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद स्टेशन के सभी प्रवेश मार्ग पर लगा लगा बैरिकेडिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्टेशन के सभी प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं
धनबाद : अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए धनबाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गयी है. बैरिकेडिंग में से एक बार में एक ही यात्री अंदर जा या आ सकते हैं. बैरिकेडिंग स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी है. वहीं स्टेशन के अंदर सुरक्षा व गश्त बढ़ा दी गयी है. स्टेशन आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावा स्टेशन की लगभग सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जिस पर फोन कर ट्रेन से संबंधित जानकारी भी ली जा सकती है.
स्टेशन पर करायी जा रही उद्घोषणा
युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के कारण तीसरे दिन भी दर्जनों ट्रेनें रद्द हैं. ऐसे में स्टेशन आकर लोग ट्रेनों की जानकारी ले रहे थे. धनबाद-गया रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं. धनबाद-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन रविवार को किया गया है. ट्रेन चलने से लोगों ने राहत महसूस की है. वहीं स्टेशन पर उद्घोषणा करायी जा रही है कि प्रदर्शन करने वाले लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जा रही है.
यहां की गयी है बैरिकेडिंग
रांगाटांड़ से स्टेशन आने वाला रास्ता, आंबेडकर चौक से स्टेशन आने वाले रास्ते में चर्च के पास, डीआरपी लाइन में डॉग स्काउट के सामने दक्षिणी छोर के स्टेशन में प्रवेश करने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा को लेकर आईआरबी, आरपीएफ व जीआरपी को लगाया गया है. इसके अलावा स्टेशन में प्रवेश करने वाले छोटे रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
Posted By: Sameer Oraon