Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत बोकारो के 3000 युवक आज लगायेंगे दौड़, जानें पूरी प्रक्रिया

अग्निपथ योजना के तहत देश भर में अग्निवीरों की बहाली हो रही है. इसके तहत झारखंड के 24 जिलों के लिए पांच से 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 9:58 AM

रांची : अग्निपथ योजना के तहत देश भर में अग्निवीरों की बहाली हो रही है. इसके तहत आज बोकारो में जिला के लगभग 3000 अभ्यर्थियों के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है. तो वहीं पांच सितंबर को लातेहार जिला के अभ्यर्थियों की बहाली के लिए दौड़ हुई. आपको बता दें कि झारखंड के 24 जिलों के लिए पांच से 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. अधिकतर अभ्यर्थी रांची पहुंच चुके है.

अभ्यर्थियों ने बताया कि सेना भर्ती रैली में 1600 मीटर दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होती है. उसके बाद फिजिकल जांच होगी. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की बहाली की जायेगी.

तीन साल से आर्मी की तैयारी कर रहा हू़ं माता-पिता के कहने पर भाग्य आजमाने आया हू़ं यदि मेरा चयन होता है, तो सेवानिवृत्त होने के बाद बिजनेस करूंगा़ अग्निवीर के तहत चार साल के लिए ही बहाली होगी और इसमें पेंशन की सुविधा भी नहीं है़ यह इसका कमजोर पक्ष है.

-अभिषेक कुमार साहू, गोमिया

तीन माह से दौड़ की तैयारी कर रहा हू़ं दोस्तों को दौड़ते देख मैंने भी दौड़ना शुरू किया. मुझे अपने देश से बहुत प्यार है और देश की सेवा करने का जुनून मेरे अंदर है. अगर सेना की वर्दी पहनने का अवसर मिला, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी.

-चंद्रशेखर मंडल, बोकारो

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version