18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: अग्निवीर बहाली में 4500 ने लगायी दौड़, 475 हुए चयनित, आज इन जिलों के अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल

अग्निपथ योजना के तहत देश भर में अग्निवीरों की बहाली हो रही है. झारखंड के 24 जिला के अभ्यर्थियों के लिए पांच से 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में सेना भर्ती रैली हो रही है

रांची : अग्निवीर आर्मी बहाली के तहत कल झारखंड की राजधानी रांची में 4500 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए जिसमें 475 लोग सफल हुए. राज्य के 24 जिला के अभ्यर्थियों के लिए पांच से 22 सितंबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में सेना भर्ती रैली हो रही है. कल खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ व लातेहार के 4500 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए.

बहाली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि चारों जिला के 5300 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 4500 ही आये. गुरुवार को दुमका, गढ़वा व जामताड़ा के 5300 अभ्यर्थियों ने दौड़ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Also Read: Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत बोकारो के 3000 युवक आज लगायेंगे दौड़, जानें पूरी प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in को अभ्यर्थी ठीक से पढ़ें, तो उनके हर शंका का समाधान हो जायेगा. उन्होंने बताया कि सामान्य जाति वाले अभ्यर्थियों को जाति प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी सहित जिन्हें बहाली में छूट मिलनी है, उन्हें ही संबंधित प्रमाणपत्र जमा करना है.

आपको बता दें कि सेना भर्ती रैली में 1600 मीटर दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होती है. उसके बाद फिजिकल जांच होगी. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की बहाली की जायेगी.

बिचौलियों से रहे सावधान

अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बहाली का प्रलोभन देने वाले बिचौलिये भी सक्रिय हो गए हैं. सेना के द्वारा अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में न रहें. इसके साथ ही ऐसे किसी दलाल की जानकारी सेना पुलिस को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें