23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम में आनेवाले वाहनों का रूट निर्धारित

वीवीआइपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी. हालांकि, शहर के यातायात में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

रांची. प्रभात तारा मैदान धुर्वा में 26 सितंबर को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस समारोह में बड़ी संख्या में लाभुकों और अतिथियों के शामिल होने की संभावना है. विभिन्न जिलों के लाभुक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस व अन्य वाहन से आयेंगे. इसके लिए वाहनों की रूट लाइन और पार्किंग निर्धारित की गयी है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को आदेश जारी किया है. वीवीआइपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी. हालांकि, शहर के यातायात में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

वीआइपी व मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग

वीआइपी और मीडियाकर्मियों के वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने से होते हुए संत थॉमस स्कूल के पास पार्क होंगे.

जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों की पार्किंग

गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, गुमला और रांची के बेड़ो, खलारी और ओरमांझी की ओर से आने वाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड चौक से बायें होते हुए दलादली, नयासराय, रिंग रोड होते हुए बालालौंग मोड़ से धुर्वा डैम होते हुए आयेंगे. धुर्वा बस स्टैंड से बायें सखुआ बागान में वाहन पार्क होंगे. दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बायें होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर के पूर्वी भाग मैदान के पास पार्क होंगे. हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, सिमडेगा और खूंटी से आनेवाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बायें होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग में पार्क होंगे. जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला की ओर से आनेवाले वाहन रामपुर रिंग रोड चौक से बायें होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग मैदान जवाहर स्टेडियम के पास पार्क होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें