Ranchi News : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पदभार ग्रहण किया

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में पदभार संभाल लिया. पदभार लेने के बाद विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:54 PM

रांची (वरीय संवाददाता). कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में पदभार संभाल लिया. पदभार लेने के बाद विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं श्रीमती तिर्की ने कहा कि 13 दिसंबर को सभी अधिकारियों को बुलाया गया है. उनसे एक-एक स्कीम और कार्य की समीक्षा होगी. खर्च और आनेवाली योजनाओं पर भी विचार होगा.

इस मौके पर विभागीय सचिव अबु बक्कर सिद्दीख, निबंधक सहकारिता सूरज कुमार, निदेशक कृषि कुमार ताराचंद, निदेशक मत्स्य एचएन द्विवेदी, निदेशक भूमि संरक्षण अशोक सम्राठ, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस केशव महतो कमलेश, पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी, बंधु तिर्की, आलोक दुबे, मदन कुमार महतो आदि मौजूद थे.

दुग्ध उत्पादकों को पांच रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशि

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर पांच रुपये प्रोत्साहन देने संबंधी संचिका पर अपनी सहमति जता दी. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने इस संचिका पर सहमति जतायी. इस मामले पर कैबिनेट में पहले ही निर्णय हो चुका था. पहले झारखंड मिल्क फेडरेशन को दूध देने वाले दुग्ध उत्पादकों तीन रुपये प्रति किलो प्रोत्साहन राशि दी जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version