रांची. झारखंड एग्रो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने मंडल डैम का निर्माण नहीं होने से किसानों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि राज्य और केंद्र में भाजपा के साथ-साथ इंडिया की भी सरकार रही. बावजूद अब तक मंडल डैम का मामला लटका हुआ है. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. मंडल बांध परियोजना का कार्य 1972 में प्रारंभ हुआ था. निर्माण कार्य 1993 तक होता रहा. इसके बाद निर्माण बंद कर दिया गया. इस परियोजना के पूरा होने से बिहार की 91000 हेक्टेयर और पलामू प्रमंडल की लगभग 20000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती. वहीं 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना के दोबारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, लेकिन निर्माण की प्रक्रिया अत्यंत धीमी है. इससे लगता है कि इस परियोजना को पूरा होने में कई साल लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है