Loading election data...

रांची विवि में स्नातक स्तर पर होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

रांची विवि एकेडमिक काउंसिल ने 15 पॉलिसी पर अपनी मुहर लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:14 AM

रांची विवि एकेडमिक काउंसिल ने विवि का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बनायी गयी 15 पॉलिसी पर अपनी मुहर लगा दी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित काउंसिल की बैठक में एलएलबी थर्ड इयर तथा बीएएलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय कोर्स में सेमेस्टर आठ एवं सेमेस्टर नौ के सिलेबस में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गयी. स्नातक स्तर पर आर्टिफिशिशल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने पर सहमति दे दी गयी है़ आंशिक संशोधन का प्रस्ताव बोर्ड ऑफ स्टडीज ने तैयार किया था. बैठक में रांची विवि के नैक एक्रिडिएशन के लिए तैयार एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) का अनुमोदन कर दिया गया. साथ ही नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 2022-23 से संचालित अतिरिक्त पाठ्यक्रमों की स्वीकृति दी गयी. स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक आदि शामिल हुए.

सिंडिकेट की बैठक आज, एसएसआर पर लगेगी मुहर

रांची विवि सिंडिकेट की आपात बैठक शुक्रवार को विवि मुख्यालय में दोपहर 12:30 बजे होगी. बैठक में मुख्य रूप से नैक एक्रिडिएशन के लिए तैयार तथा एकेडमिक काउंसिल से अनुमोदित एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. ताकि चार मई तक इसे अपलोड कर नैक को भेजा जा सके. इसके आधार पर ही नैक की टीम रांची विवि का दौरा करेगी और ग्रेडिंग की अनुशंसा करेगी. संभावना है कि नैक टीम जून/जुलाई में विवि का दौरा कर सकती है. इस दौरान एकेडमिक काउंसिल सहित पर्चेज कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय पर भी मुहर लगायी जायेगी.

परीक्षा विभाग बोलेरो पिकअप वैन खरीदेगा: रांची विवि परीक्षा विभाग में अब बोलेरो पिकअप वैन खरीदा जायेगा. विवि पर्चेज कमेटी ने गुरुवार को इस पर मुहर लगा दी है. इसके अलावा विवि मुख्यालय सहित कई कार्यालय तथा मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) में फर्नीचर खरीदने की मंजूरी मिल गयी. बैठक में कामकाज के लिए स्टेशनरी खरीदने की भी स्वीकृति दी गयी. मौके पर कुलपति सहित रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, डीएसडब्ल्यू, वित्त पदाधिकारी, डीआर-2 आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version