एआइसीटीइ सत्र 2021-2022 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, झारखंड में इस माह से खुलेंगी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों की कक्षाएं
एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने बताया है कि विवि सहित सभी एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों को इस एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर पठन-पाठन आरंभ करना है. हालांकि कोरोना के हालात की समीक्षा के आधार पर एअाइसीटीइ व यूजीसी द्वारा परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी की जायेगी. संस्थान कक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड या दोनों मोड से ले सकते हैं. ऑफलाइन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल/गाइडलाइन के आधार पर ही कक्षाएं शुरू होंगी. कोविड की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कैलेंडर में परिवर्तन भी हो सकता है.
AICTE Academic Calendar 2021 Released रांची : राज्य में सभी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 15 सितंबर 2021 से शुरू होंगी. जबकि, लेटरल इंट्री के तहत द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होंगी. संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं एक सितंबर तक पूरी कर लेनी है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने सत्र 2021-2022 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कोरोना को देखते हुए एआइसीटीइ ने नया सत्र सितंबर से आरंभ करने का निर्देश दिया है.
एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने बताया है कि विवि सहित सभी एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थानों को इस एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर पठन-पाठन आरंभ करना है. हालांकि कोरोना के हालात की समीक्षा के आधार पर एअाइसीटीइ व यूजीसी द्वारा परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी की जायेगी. संस्थान कक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड या दोनों मोड से ले सकते हैं. ऑफलाइन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल/गाइडलाइन के आधार पर ही कक्षाएं शुरू होंगी. कोविड की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कैलेंडर में परिवर्तन भी हो सकता है.
क्या है एकेडमिक कैलेंडर
एआइसीटीइ द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, एआइसीटीइ द्वारा आवेदित संस्थानों को मान्यता/संबद्धता देने की कार्रवाई 15 जून 2021 तक पूरी कर ली जायेगी, जबकि संबंधित विवि द्वारा संबद्धता देने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 तक होगी. नामांकन के लिए प्रथम राउंड की काउंसेलिंग/नामांकन के लिए सीट अलॉटमेंट की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है.
संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं एक सितंबर अंतिम तिथि होंगी. सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग/नामांकन के लिए सीट अलॉटमेंट नौ सितंबर तक पूरी कर लेनी है. किसी विद्यार्थी के 10 सितंबर 2021 तक नामांकन रद्द कराने पर उन्हें पूरी फीस वापस कर देनी है. इस आधार पर खाली सीट पर 15 सितंबर 2021 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. इसके बाद 15 सितंबर 2021 से प्रथम वर्ष की कक्षाएं आरंभ कर देनी है.
लेटरल इंट्री के तहत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है. इसी प्रकार पीडीडीएम/पीजीसीएम संस्थान के लिए ग्रांट अप्रूवल 30 जून 2021 तक होगी. पीजीडीएम व पीजीसीएम संस्थान में कक्षाएं एक जुलाई 2021 से आरंभ होंगी. पांच जुलाई तक नामांकन रद्द कराने पर पूरी फीस वापस हो जायेगी.
जबकि पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थान में नामांकन लेने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 निर्धारित की गयी है. दूरस्थ शिक्षा के तहत संस्थान को कोर्स की स्वीकृति 30 जून 2021 तक कर दी जायेगी, जबकि प्रथम सत्र का नामांकन लेने की अंतिम तिथि एक सितंबर व द्वितीय सत्र के नामांकन लेने की अंतिम तिथि एक फरवरी 2022 होगी.
Posted By : Sameer Oraon