रांची (विशेष संवाददाता). अब विद्यार्थी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्लानिंग, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, अप्लाइड आटर्स एंड क्राफ्ट एंड डिजाइन में डिप्लोमा, डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए ओपेन व डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन कोर्स नहीं कर सकेंगे. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने इस पर रोक लगा दी है. एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. प्रो कुमार के अनुसार एआइसीटीइ पॉलिसी के मुताबिक इन कोर्स को ओडीएल तथा ऑनलाइन कोर्स की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. कोई संस्था या विवि इस तरह के कोर्स का संचालन करते हैं, तो वे एआइसीटीइ पॉलिसी के विरुद्ध होंगे व इसके प्रमाण पत्र की वैधता नहीं रहेगी. साथ ही एआइसीटीइ ऐसे संस्थान/विवि के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगा. प्रो कुमार के अनुसार एआइसीटीइ ने सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉक चैन, लॉजिस्टिक एंड ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स को ही ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग (अोडीएल) तथा ऑनलाइन कोर्स की स्वीकृति प्रदान की है. सदस्य सचिव ने नये सत्र में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को सलाह दी है कि किसी संस्थान या विवि द्वारा इस तरह के कोर्स में नामांकन लेने का ऑफर देते हैं या नामांकन लेते हैं, तो वे पहले इसकी जांच कर लें कि इन कोर्स को एआइसीटीइ से अनुमोदन मिला है या नहीं. बीबीए, बीसीए, बीएमएस कोर्स की मान्यता लेने की तिथि 16 अप्रैल तक बढ़ी विवि, संस्थानों व कॉलेजों में बीबीए, बीसीए तथा बीएमएस कोर्स संचालन के लिए एआइसीटीइ से मान्यता लेना अनिवार्य किया गया है. एआइसीटीइ ने इसके लिए एक बार फिर तिथि में विस्तार कर दिया है. संबंधित विवि, संस्थान, कॉलेज 16 अप्रैल 2024 तक मान्यता प्राप्त कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा, डिग्री, पीजी के लिए ऑनलाइन कोर्स पर लगी रोक
अब विद्यार्थी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्लानिंग, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, अप्लाइड आटर्स एंड क्राफ्ट एंड डिजाइन में डिप्लोमा, डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए ओपेन व डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन कोर्स नहीं कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement