11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RU News : संयम से एड्स को नियंत्रित किया जा सकता है: कुलपति

रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रांची विवि के भूगर्भशास्त्र विभाग में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

रांची (वरीय संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रांची विवि के भूगर्भशास्त्र विभाग में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा नैक मूल्यांकन की तैयारी के कारण शामिल नहीं हो सके, उन्होंने अपना लिखित संदेश भिजवाया, जिसे डॉ ब्रजेश कुमार ने पढ़ा. अपने संदेश में कुलपति ने कहा कि पूरा विश्व आज एड्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है एवं इसे कैसे रोका जाये इसपर चिंतन मंथन हो रहा है. उन्होंने कहा कि संयम एवं समझदारी से एड्स को रोका जा सकता है.

युवा खुद भी बचें और दूसरों को करें जागरूक

विशिष्ट अतिथि रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने कहा कि एचआइवी के विरुद्ध जागरूकता अभियान युवा चलायें एवं स्वयं के को इस लाइलाज बीमारी से बचते हुए दूसरों को जागरूक करें. वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अतुल कुमार, द्वितीय स्थान पर कोयल और तृतीय स्थान पर क्षणिका रानी रहीं. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. वहीं इसके बाद हुए संगोष्ठी के बाद बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में एड्स के विरुद्ध जागरूकता अभियान की शपथ एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने दिलायी. इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ अरुण कुमार पांडेय, डॉ हैप्पी भाटिया समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें